Indian News : भोपाल | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है कि गाय के नाम पर चुनाव में वोट बटोरने वाले भाजपा नेताओं को क्या बेसहारा गौवंश की फिक्र नहीं है। सरकार द्वारा इसके लिए कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाने के कारण प्रदेश भर में साढ़े आठ लाख से अधिक आवारा पशु दुर्घटना की वजह बनने के साथ किसानों की फसल नष्ट करने की वजह बन रहे हैं। पटवारी ने कहा है कि सरकार को इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री यादव को लिखे पत्र में कहा है कि आज गोवर्धन पूजा का शुभ-पावन प्रसंग है। पशुपालक अपने गोधन का श्रृंगार कर, पूजन और वंदन कर रहे हैं लेकिन प्रदेशभर में ऐसे भी हजारों गोवंश हैं, जिन्हें सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया है। इन्हें न तो चारा नसीब हो रहा है न रहने के लिए गौशाला है। क्या गाय के नाम पर चुनाव में वोट बटोरने वाले भाजपा नेताओं को इन गोवंश की फिक्र नहीं है?

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जीतू पटवारी ने आगे लिखा है कि गोवर्धन पूजा के पवित्र अवसर पर ही आज ही पब्लिक डोमेन में एक मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें यह प्रामाणिक रूप से बताया गया है कि आपके उज्जैन जिले में गोवंश सड़कों पर झुंड में बैठे रहते हैं। उज्जैन-आगर रोड पर चार स्थानों पर जैसे सड़क ही गोशाला बन गई है। यह गोवंश कब से यहां हैं? इनके मालिक कौन हैं? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस समस्या की जमीनी पड़ताल के लिए नेशनल हाईवे 552 पर सफर भी किया गया। पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि मोहन भैया, कृषि पर भी इसका बुरा प्रभाव है। किसान का कहना है कि गोवंश उनके खेतों में घुसकर फसल नष्ट कर देते हैं, जिससे लगभग 30-40% फसल का नुकसान होता है। कई किसान अब रबी की जगह केवल एक ही फसल उगाने का निर्णय ले रहे हैं और रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।

>>> New Delhi : Air Quality में सुधार के लिए पानी का छिडकाव…”>Read More >>>> New Delhi : Air Quality में सुधार के लिए पानी का छिडकाव…

You cannot copy content of this page