Indian News : रायपुर | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चार चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गई । चार चरणों के 379 सीटों में भाजपा बुरी तरह हार रही है । 400 पार का नारा देने वाली भाजपा 150 नहीं पहुंच रही है । दो तिहाई सीटों पर चुनाव हो गया है । भाजपा इन सीटों पर बुरी तरह पिछड़ चुकी है । देश में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है । चार चरणों के मतदान के बाद मोदी और भाजपा घबरा गये उनके भाषणों का रुख बदल गया । वे अपनी 10 साल की कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रहे है । चुनाव को हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, मछली, मटन, मीट तक ले जाने की तमाम कोशिशे मोदी और उनके साथियों ने किया । लेकिन चौथे चरण के मतदान के बाद साफ हो गया भाजपा के बहकावे में जनता नहीं आई । इस चुनाव में भाजपा का हिडन एजेंडा संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने का बेनकाब हुआ । जनता यह समझ गई है कि संविधान बदलने के लिए भाजपा 400 पार का नारा दे रही है । लोग यह भी जान गए है कि यह संविधान इसलिए बदलना चाह रहे कि बाबा साहब ने वंचित वर्गों के लिए जो प्रावधान संविधान में किया है वह संविधान बदलकर समाप्त किया जा सके । लेकिन भाजपा की यह बदनीयती खुलकर जनता के सामने आ गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ देश में वातावरण दिखने लगा है जो मतदान केंद्रों में भाजपा के खिलाफ वोटों में तब्दील हो रहा है । अपनी वादाखिलाफी के कारण नरेन्द्र मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके है । पिछले दस साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार झूठ बोले गए । देश के सामने भाजपा और मोदी ने कई बड़ी गारंटी दी, लेकिन इन गारंटियों को आज तक पूरा नहीं किया गया । 10 साल के कार्यकाल में मोदी की हर गारंटी फेल हो गई । केन्द्र की मोदी सरकार ने झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के सिवा कोई काम नहीं किया । महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिए मतदान होगा ।

Read More>>>30 नक्सलियों ने किया सरेंडर




प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में शेष बचे तीन चरणों में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा । कांग्रेस ने कुल 5 न्याय की गारंटी दिया है । नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और भागीदारी न्याय पाचों न्याय घोषित होने के बाद से ही देश के हर वर्ग के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति नजरिया बदला है, लोगों को कांग्रेस की सरकार में अपना भविष्य दिख रहा है। इसीलिए चौथे चरण में भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ । कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल 1 लाख और महीने में 8333 रू. देने का वादा किया है । इसके साथ ही केंद्रीय भर्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा कांग्रेस ने किया है । कांग्रेस की इस घोषणा के बाद महिलाएँ मतदाताओं का ध्रुवीकरण कांग्रेस की ओर हुआ है । महिलाओं ने देश में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page