Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय का वक्त बचा है। ऐसे में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ बयान बाजी का दौरा भी जारी है। छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं इसलिए उनके वरिष्ठ नेता उल जलूल बयान दे रहे हैं इससे बीजेपी का वोट लगातार बढ़ रहे है। मुख्य चुनावी मुद्दे को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बने।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अच्छी रोड हो, अच्छी पढ़ाई हो, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हो, हवाई सुविधा हो, लोगों को बुनियादी सुविधा मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठे यही हमारे मुख्य मुद्दे। राम को लेकर राजनीति किए जाने के आरोप पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राम साश्वत सत्य है उसको मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं, जो लोग उनके दर्शन से कतरा रहे हैं उनको जनता सबक सिखाएगी। 15 अप्रैल को नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन लिए जाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी 24 x 7 काम करने वाले पार्टी है। ऐसी पार्टी को बहुत ज्यादा मुद्दे और प्रदर्शन की जरूरत नहीं होती। जनता भाजपा के साथ है, इसलिए कांग्रेस घबराई हुई है।

Read More >>>> PM मोदी का परमाणु हथियार पर बड़ा बयान….

You cannot copy content of this page