Indian News : सिवनी | मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छतरपुर गांव में शराबी समझकर एक युवक की पिटाई कर जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है | पीड़ित की शिकायत पर कान्हीवाड़ा पुलिस ने सरपंच सहित 3 अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई को एक युवक छतरपुर गांव गया था | जहां एक किराना दुकान में गुटखा लेने गया, जहां सरपंच ने शराबी समझकर युवक की पिटाई कर दी और कुछ महिलाओं ने जूतों की माला पहना दी | पीड़ित का कहना है कि वह डिवठी गांव का निवासी है | वो छतरपुर गांव की दुकान में गुटखा लेने गया था | जहां मौजूद सरपंच और कांग्रेस नेता सुधीर जैन ने आवाज देकर उसे अपने पास बुलाया | जब वो उनके पास गया तो उसने पूछताछ के बाद गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी |

Read More>>>>Sonbhadra : यूपी के राबर्ट्सगंज से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार |

यह भी बताया कि जब उसके साथ मारपीट हो रही थी तो किसी ने बीच बचाव नहीं किया और मेरी पिटाई का वीडियो बनाते रहे | सरपंच ने महिलाओं को उकसाते हुए मेरे ऊपर जूते-चप्पल की माला डालने को कहा | जिसके बाद महिलाओं और सरपंच ने मेरे ऊपर जूतों की माला डालकर वीडियो बना लिया | इस घटना के बाद पीड़ित कान्हीवाड़ा थाना पहुंचा और कार्रवाई की मांग की | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सुधीर जैन सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है |

You cannot copy content of this page