Indian News : रायपुर | जनता ने मोदी की गारंटी को नकार दिया । कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि सारे एग्जिट पोल राज्य में फिर से कांग्रेस कि सरकार बनाते दिखा रहे है यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य कि जनता भाजपा के भुलावे में नहीं आई | उन्होंने मोदी की गारंटी को नकार दिया और कांग्रेस पर भरोसा जताया । कांग्रेस के प्रति लोगों को भरोसा इसलिए भी रहा क्योंकि पिछले पांच सालो में कांग्रेस नें जनता के हितो के लिए योजना बनाया और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया । कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र के 36 में से 34 वादे को पूरा किया इसलिए जनता नें कांग्रेस के पक्ष मे मतदान किया । राज्य में भूपेश सरकार के प्रयासों से 40 लाख लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए 2018 में राज्य कि जो बेरोजगारी दर 22 प्रतिशत थी, वह घट कर आधा प्रतिशत पहुंच गई है | यह कांग्रेस कि बड़ी उपलब्धि थी ।

Read More>>>>Stock Market : शेयर बाजार में दिखी शानदार बढ़त, ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी….


कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने वादा निभाया था इसलिए जनता ने अबकी बार भी कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे पर भरोसा जताया लोग 3200 रु धान की कीमत, किसानों के कर्जमाफी के वादे, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रु की सब्सिडी, महिलाओं को प्रति वर्ष 1500 रु जैसे वादों पर जनता नें दृढ विश्वास जताया । कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कांग्रेस की नकल कर भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र बना कर उसे मोदी कि गारंटी नाम दिया लेकिन जनता नें मोदी कि गारंटी पर भी भरोसा नहीं जताया क्योंकि लोगो को मोदी कि गारंटी भाजपा का चुनावी जुमला लगा |




जनता जानती है भाजपा वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते है फिर भूल जाते है | मोदी ने अपने चुनाव में 100 दिन में महंगाई कम करने, हर के खाते में 15 लाख देने का वादा किया था, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा था किसानों की आय दुगुनी करने का वादा भी मोदी ने किया | दस साल सरकार चलाने के बाद भी मोदी नें अपना वादा पूरा नहीं किया भाजपा वही जुमले छत्तीसगढ़ में भी फेकना चाह रही थी, लेकिन लोग उसकी चाल बाजी मे नहीं आए ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page