Indian News : रायपुर | बेमेतरा जिले के बारगांव में 854 ऐसे किसान हैं, जिन्हें वहां रहने वाले ग्रामीण ही नहीं जानते। न तो इस गांव में इन किसानों के कोई मकान है और न ही कोई जमीन है। उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा इनके खाते में जा रहा है।
खास बात यह है कि इस गांव में सिर्फ 19 किसान ही मुस्लिम समुदाय से हैं, लेकिन लिस्ट में 656 नाम दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर के खाते पश्चिम बंगाल के बैंक की शाखाओं के हैं। अब तक इन सभी कथित किसानों के खातों में ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए ट्रांसफर हो चुके हैं।
Read More >>>> अग्निवीर में चयनित युवाओं को गृहमंत्री विजय शर्मा करेंगे सम्मानित..| Chhattisgarh