Indian News : रियो डि जेनेरियो | ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के PM लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के PM जोनास गेर स्टोर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
Read more>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
अनौपचारिक बातचीत हुई : समिट के दौरान PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले और उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। PM मोदी ने G20 समिट के पहले दो सेशन- ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ और ‘सरकारों के कामकाज में सुधार’ पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
Read more>>>>>>>>>>>SpaceX Company ने ISRO का GSAT-N2 Communication Satellite लॉन्च किया…….|
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि अगले साल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू की जाएगी।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153