Indian News : संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. सत्र शुरू होने से पहले मीडिया के समक्ष बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि, ‘ऐतिहासिक फैसलों का ये सत्र होने वाला है. रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा.’ साथ ही उन्होंने सभी सांसदों से अपील किया कि उत्साह के साथ सत्र में हिस्सा लें.
Read More<<<पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे. इस दौरान मीडिया के समक्ष पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर तिरंगा लहरा रहा है. साथ ही जी20 की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जी20 समिट को अभूतपूर्व सफलता मिली. जी20 विविधता का उत्सव बना.
सूत्रों के मुताबिक इंडिया महागठबंधन ने बैठक में फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र में वो हिस्सा लेंगे और अपना मुद्दा उठाएंगे
जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं |
और साथ ही सत्र में हिस्सा लेने से पूर्व पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले. रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए.’ संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंचे.
संसद के विशेष सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसद का ये सत्र बेहद खास है. समय के हिसाब से बड़ा सत्र है. भारत को विकसित देश बनाना है.’ वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153