Indian News : गुजरात | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे । 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन होगा । इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है, जिसमें 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे ।
गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन 10 जनवरी को सुबह 9.45 बजे किया जाएगा । कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शामिल होंगे । PM मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा। वहीं, गुजरात के सीएम का कहना है कि समिट हमारे प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार विकास और सामाजिक-आर्थिक वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।