Indian News : अलवर | अलवर के सिलीसेढ़ झील में मगरमच्छों के बीच बाइक और कार दौड़ाने वाले 16 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । युवकों ने रील बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अलवर के सिलीसेढ़ झील में 16 युवकों ने मगरमच्छों से भरी झील में बाइक और कार दौड़ाई । युवकों ने इस खतरनाक करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया । वीडियो वायरल होते ही पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 16 युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।

Read More>>>CM विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे….

सिलीसेढ़ झील में इस समय करीब 18 फीट 9 इंच पानी है और इसमें लगभग 300 से ज्यादा मगरमच्छ मौजूद हैं । युवकों ने जिस तरफ बाइक और कार चलाई, उस तरफ मगरमच्छों की संख्या अधिक थी । झील के जिस हिस्से में बोटिंग होती है, वहां मगरमच्छ कम होते हैं, लेकिन सर्दियों के दिनों में मगरमच्छ झुंड में धूप सेंकते नजर आते हैं । पुलिस ने युवकों के इस गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक कृत्य को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की ।

You cannot copy content of this page