Indian News : असम | असम पुलिस ने नकली सोने के खिलाफ कार्रवाई के तहत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक नकली सोने की मूर्ति बरामद की । सोमवार को पुलिस ने सोना तस्करों की मौजूदगी की विशेष जानकारी के आधार पर सोनितपुर जिले के गोहपुर के बोरीगांव तिनियाली में तलाशी अभियान चलाया । पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जो नकली सोना बेचने के लिए इलाके में आए थे। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए सोने का वजन 1.5 किलोग्राम था।
Read More<<<घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश
पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में मुख्तार हुसैन, सरीफुल इस्लाम और रफीकुल अली की पहचान की गई है । ये सभी लखीमपुर जिले के बिहपुरिया के मूल निवासी हैं । पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.