Indian News : नोएडा | नोएडा मादक पदार्थों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। देश के विभिन्न इलाकों से गांजा लाकर धड़ल्ले से दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में सप्लाई किया जा रहा है। नारकोटिक्स टीम और कोतवाली फेज-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि, उसका साथी भागने में सफल रहा।
आरोपी कार में गांजा छिपाकर ले जा रहा था। आरोपी की निशानदेही पर एक कुन्तल गांजा गेझा गांव के गोदाम से बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने जिस अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को पकड़ा है, उसका नाम इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया है। वो अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर आन्ध्रप्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने का काम करता है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि नारकोटिक्स टीम और थाना फेज टू पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक बड़े नारकोटिक्स कंसाइनमेंट सप्लाई किए जाने का इनपुट मिला था। जिसके आधार पर जेपी अंडरपास पर पुलिस की टीमें वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान दो कार तेज गति से हाईवे की तरफ से आई, जिन्हें पास आने पर रोकने का इशारा किये जाने पर आगे चल रहे कार का चालक बैरियर के नजदीक आकर रूका, फिर दोनों कारों के चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को मौके पर पकड़ लिया गया। पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का चालक परितोष सरकार कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि दो कारों में से दो कुंतल 45 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी इंद्रजीत सेनापति की निशानदेही पर एक कुन्तल गांजा गेझा गांव के गोदाम से बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में लगभग 42 लाख रुपये बताई गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153