Indian News : पंजाब पुलिस ने फ्रॉड केस में मिसेज चंडीगढ़ रहीं अर्पणा सगोत्रा को गिरफ्तार कर लिया है । अर्पणा के साथ उसके बेटे कुणाल को भी पकड़ा गया है । पुलिस ने उनसे 500 ग्राम सोने की बिस्किट, 7 लाख कैश और एक फोर्ड कार भी बरामद की है । अर्पणा के पति संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मोहाली की फेज 11 पुलिस के मुताबिक, उनके खिलाफ फ्रॉड के 25 केस दर्ज हैं । जिसमें उन्होंने ढ़ाई से 3 करोड़ तक की ठगी की है । SHO गगनदीप सिंह ने कहा कि इनके खिलाफ जांच की जा रही है । ठगी के मामलों की संख्या और बढ़ सकती है । अर्पणा सगोत्रा पेशे से वकील है । उसने 2019 में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मिसेज चंडीगढ़ का खिताब जीता था ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153