Indian News : नारायणपुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत वर्ष 2019 में ग्राम कोहकामेटा निवासी मुंगलू राम नुरेटी की मुखबिरी के संदेह पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, इस हत्या की वारदात में शामिल 1 नक्सली आयतु राम उसेण्डी को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2019 में ग्राम कोहकामेटा निवासी मुंगलू राम नुरेटी की मुखबिरी के संदेह पर गोली मार कर हत्या की घटना पर थाना नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 506, 302, 452, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 13(1), 38(1)(2), 39(1) के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था।

दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले में शामिल आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर आने की सूचना पर पुलिस के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र से नक्सली आयतु उसेण्डी निवासी कुतूल को गिरफ्तार किया गया है।वर्ष 2000 से नक्सली संगठन कोहकामेटा संघम सदस्य के रुप में कार्य करना बताया एवं जो फरवरी 2019 में नक्सलियों के साथ मिलकर कोहकामेटा निवासी मुंगलु राम नुरेटी की पुलिस मुखबिरी के संदेह पर हत्या कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

मामले में आरोपी आयतु राम उसेण्डी को नारायणपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद शुक्रवार को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार नक्सली आयतु राम उसेण्डी के संबंध में पूर्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा तीन हजार रुपये का ईनाम उद्घोषणा आदेश जारी किया गया था।

You cannot copy content of this page