Indian News : जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 2 किलो गांजा एवं बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि, जब्त गांजे की कीमत 30 हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बैलेंसिंग राॅक के पास शारदा मंदिर रोड़ पर एक युवक सफेद रंग की बिना नंबर की एक्सिस में लाल रंग के थैले में चोरी का माल बेचने के इरादे से खड़ा हुआ है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जहा मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अम्बर उर्फ मंगल अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी चिकनी कुंआ देवताल बताया। युवक की तलाशी लेने पर लाल रंग के थैले के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। तोलने पर 1 किलो 824 ग्राम कीमती लगभग 30 हजार रूपए का होना पाया गया। जिसे बिना नम्बर की एक्सेस सहित जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Read More >>>> पूर्व CM शिवराज चौहान ने अपने जन्मदिन पर स्मार्ट सिटी पार्क में रोपे 64 पौधे….

You cannot copy content of this page