Indian News : जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने एक बार फिर से शहर में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के अलग अलग जगहों से सट्टा खिलाने वाले पांच खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के लालबाग, कुम्हड़ाकोट, आमागुड़ा, कुम्हारपारा और हाटकचोरा में कुछ व्यक्ति लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिलाने का काम कर रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की अलग अलग टीमों ने एक साथ मुखबिर द्वारा बताए गए जगहों पर छापा मारा।

इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करते हुए पांच लोगों को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों आकाश बघेल (29) निवासी लालबाग, बलि कश्यप (21) निवासी कुम्हड़ाकोट, मनोज कुमार (24) निवासी आमागुड़ा, राजकुमार सिंह (45) निवासी कुम्हारपारा और कालू बेसरा (33) निवासी हाटकचोरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से कुल 11 हजार 5 सौ रुपये नगद और सट्टा पट्टी की पर्चियां भी बरामद की है। पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

You cannot copy content of this page