Indian News : कोरबा । आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंटरनेशनल नंबर से फोन कर रंगदारी टैक्स की मांग भी की थी। करीबन चार महीने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आम्रपाली शिवपुर कोल साईडिंग से कोल खनन के लिए रंगदारी टैक्स की मांग की जा रही थी। जिसे कंपनी के संचालक ने देने से मना कर दिया था। जिस वजह से 30 सितंबर की शाम बाइक सवार दो लोगों नें कंपनी के कार्यालय में फायरिंग की थी और संचालक के मन में भय पैदा करने की कोशिश की। उसी दिन इंटरनेशनल नंबर से फोन कर रंगदारी टैक्स की मांग भी की।

घटना सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और करीब चार महीने तक पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। इस बीच एक मोबाइल नंबर के आधार पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी नितेशी शील उर्फ मेजर सिंह और अभिनव तिवारी उर्फ सुशांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 हजार रुपए नकदी रकम और एक पिस्टल बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

You cannot copy content of this page