Indian News :  भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आचार संहिता में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ट्रेन के जरिए लाई गई 20 लाख से अधिक रत्न की अवैध खेप को GRP और RPF की टीम ने पकड़ा है। अवैध रूप से नग की तस्करी करने वाले तस्कर को भी GRP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से विशाल लोधी नामक युवक को अवैध रत्न के साथ GRP पुलिस ने पकड़ा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

 पूछताछ में आरोपी रत्न के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। आरोपी ने खुद को श्री रतन ज्वेलर्स भोपाल का सेल्समेन बताया।  वहीं श्री रतन ज्वेलर्स भी रत्न के बिल दिखा नहीं पाया। हीरा, गोमेद, पन्ना,पुखराज, लहसुनिया सहित अन्य कीमती रत्न जब्त कर GRP पुलिस रत्न तस्कर आरोपी के जांच में जुट गई है। 

Read More >>>> होली मिलन समारोह में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page