Indian News : कोटा | कोटा शहर पुलिस की तरफ से सामाजिक संस्था के सहयोग से स्कूलों में बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम के प्रकार और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। कोटा शहर पुलिस और लायंस क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से महात्मा गांधी राजकीय स्कूल वोकेशनल नयापुरा कोटा सेमिनार का आयोजन किया गया।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
फर्जी कॉल से सावधान : कम उम्र के बच्चे जल्द साइबर क्राइम का शिकार होते है। ऐसे में स्कूल समय से ही उन्हें साइबर क्राइम के प्रति सचेत करने को लेकर यह अभियान हर सप्ताह स्कूलों में चलाया जाता है। संस्था अध्यक्ष वरुण रस्सेवट ने इस दौरान छात्र छात्राओं से कहा कि फर्जी कॉल से सावधान रहे। जिन स्टूडेंट्स के पास मोबाइल है, उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। अनजान कॉल और फर्जी कॉल से सावधान रहना जरूरी है। खासकर छात्राओं को मोबाइल का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। एक गलती, परेशानी का कारण बन सकती है। मोबाइल पर कोई भी धमकी, प्रलोभन जैसी बात हो तो तुरंत अपने पेरेंट्स को बताए।
Read more>>>>>आतिशी लेंगी CM पद की शपथ…| New Delhi
मोबाइल का उपयोग : वर्तमान में फर्जी कॉल के जरिए एक्सीडेंट की बात कहकर, अर्जेंट रूपए डालने की बात जैसे कई बहाने बनाकर पैसे ठगे जा रहे है। ब्लैकमेलिंग हो रही है। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट सुरेंद्र सिंह व सुरेश ने बालिकाओं को सोशल मीडिया ऐप का उपयोग बेहद सीमित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर अपराध हो रहे हैं। मोबाइल का उपयोग स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ पढ़ाई तक के लिए ही सीमित रहना चाहिए।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153