Indian News : दिल्ली | स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हुए हमले को लेकर दुनियाभर के नेताओं ने इसकी निंदा की और जल्द ही पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं इस पर पीएम मोदी ने भी इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा ।
Read More>>>टीबी मरीजों को नहीं मिल रही दवा, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा | Chhattisgarh
मैं इस कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं । भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है ।
बता दें कि बीते दिनों बुधवार 15 मई को एक हमलावर ने प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी । हमलावर ने फिको पर चार गोलियां चलाईं, जो सीधे प्रधानमंत्री फिको के पेट में जा लगी । हमले में रॉबर्ट फिको गंभीर रूप से जख्मी हो गए । फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है । कथित शूटर को मौके पर गिरफ्तार किया गया और इलाके को खाली करा लिया गया । वहीं हमलाव से पूछ-ताछ की जा रही है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153