Indian News : जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग गरियाबंद के तत्वाधान में मैनपुर प्रो कबड्डी का किया गया आयोजन | मैनपुर ब्लॉक स्तरीय कुल 16 स्थानीय टीमों ने लिया भाग | मैनपुर प्रो कबड्डी प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को मिला 20,000 नगद व ट्रॉफी

मैनपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में (मैनपुर प्रो कबड्डी) का किया गया आयोजन, आयोजन के मुख्य अतिथि गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कम्बले रहे। मैनपुर ब्लॉक स्तरीय (मैनपुर प्रो कबड्डी) में कुल 16 स्थानीय टीमों ने भाग लिए सभी टीमों का बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन रहा।

मैनपुर प्रो कबड्डी आयोजन का विजेता ग्राम खम्हारीपारा प्रथम जिन्हें 20,000 नगद एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार विजेता ग्राम मैनपुर खुर्द 10,000 नगद व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार विजेता ग्राम ठेमली 5,000 नगद व ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार विजेता ग्राम मैनपुर कला 5,000 नगद व ट्रॉफी दिया गया। खेल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेस्ट रेडर डीग्गु ग्राम खम्हारीपारा को 1100 रूपए नगद, बेस्ट डिफेंडर लक्ष्मण यादव ग्राम खम्हारीपारा नगद 1100 रुपए, ऑलराउंडर दिनेश दीवान मैनपुर कला 1100 रुपए नगद पुरस्कृत किया गया।





वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा खेल के आयोजन उद्देश्य के संबंध में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के तर्ज में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग गरियाबंद के द्वारा संयुक्त रूप से मैनपुर में (मैनपुर प्रो कबड्डी) का आयोजन किया गया खेल के माध्यम से आम जनता से आपसी मेल मिलाप एवं ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस खेल का आयोजन किया गया है। खेल में बहुत ही उत्साह पूर्वक स्थानीय युवकों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।


You cannot copy content of this page