Indian News : बालोद । दिनांक 02.03.2022 को पुलिस को सूचना मिला कि कालेज पानी टंकी के पास बजार रोड गुरूर में एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए ले जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर गुरूर पुलिस द्वारा जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जो अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी भीमसेन सिंह मंडावी पिता राजेश मंडावी उम्र 28 साल सा0 सोरर भांठापारा थाना गुरूर जिला बालोद को पकड़ा गया।

जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक खाद बोरी में छिपाकर कुल 35 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2800 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि लोकेश्वर गंजीर साहू, आरक्षक राहुल गजपाल, शेखर यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी- भीमसेन सिंह मंडावी पिता राजेश मंडावी उम्र 28 साल सा0 सोरर भांठापारा थाना गुरूर जिला बालोद।

सट्टा पट्टी लिखने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार- दिनांक 02.03.2022 को पुलिस को सूचना मिला कि शनि मंदिर के पास गुरूर में दो व्यक्ति सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला रहा कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित कर सउनि0 होमप्रकाश सलामें एवं म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी क्र 131 द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी ओमशंकर सारथी पिता संतराम सारथी उम्र 25 वर्ष सा0 अंबेडकर चौक गुरूर एवं आरोपी शिव कुमार पिता राजूराम साहू उम्र 25 साल सा0 शांति नगर गुरूर थाना गुरूर जिला बालोद को पकड़ा गया जिनके कब्जे से सट्टा पट्टी, डाट पेन एवं नगदी रकम 750 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया।उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि0 होमप्रकाश सलामें, म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी- ओमशंकर सारथी पिता संतराम सारथी उम्र 25 वर्ष सा0 अंबेडकर चौक गुरूर थाना गुरूर जिला बालोद।




  1. शिव कुमार पिता राजूराम साहू उम्र 25 साल सा0 शांति नगर गुरूर थाना गुरूर जिला बालोद।

अवैध रूप से लकडी परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त- दिनांक 01.03.2022 के रात्रि 11.30 बजे कि है कि पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर से अवैध रूप से लकड़ी परिवाहन करते गुरूर से मुख्य मार्ग बालोद की ओर जा रहा है कि सूचना पर सउनि भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी के द्वारा रास्ते मे भरदा पेट्रोल पंप के पास वाहन को रोककर घेराबंदी कर पकड़ा गया । वाहन को चेक किया वाहन चालक हेमलाल पटेल को ट्रैक्टर मे भरे लकडी के गोले के संबंध मे वैध कागजात पेश करने को कहा गया है, जो कि लकडी के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना बताया, वन विभाग की लकडी की चोरी होने के संदेह मे वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- सउनि. भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी का विषेश योगदान रहा ।
नाम आरोपी –
(01) नाम वाहन चालक हेमलाल पिता कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन झलमला थाना बालोद जिला बालोद (छ0ग0)
जप्त सम्पत्ति 01 स्वराज ट्रैक्टर वाहन 735-एम बिना नंबर के मय लकडी के साथ।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page