Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध और असामाजिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है । रायपुर को राजधानी बने 23 साल बीत गए हैं जहां अपराध का ग्राफ जितने तेजी से बढ़ा है उतने तेजी से राजधानी का विकास नहीं हुआ है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जैसे-जैसे शहर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में भी भारी इजाफा हो रहा है | एक तरफ अवैध धंधे बढ़ रहें है, तो वही दूसरी तरफ इन धंधों से आपराधिक आमदनी से पैसों की आवक में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है | अवैध प्लाटिंग, सोने चांदी की तस्करी, डकैती, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध स्क्रैप सहित लोहा चोरी जैसे दर्जनों गैरकानूनी काम कर के अपराधिक तत्वों सहित कई सफेदपोशों के पास इफरात आमदनी आ रही है। इस आमदनी को खर्च करने के लिए स्पा सेंटर और पाश कॉलोनियों में देह व्यापार का करोबार भी राजधानी में बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है ।

Read More>>>>Railway Station में घंटों छाया रहा अंधेरा, 2 महिलाओं को आई सामान्य चोटें…





राजधानी रायपुर महावीर नगर जो की शहर की सबसे पाश कॉलोनियों में से एक है और आलिशान मकानों और अपार्टमेंट में ऐसे अड्डे बन गए हैं | जहां खुलेआम दिनदहाड़े देह व्यापार और असमाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर मकान में लगे ताले को तोड़ कर अंदर पुलिस ने अन्दर प्रवेश किया तो पुलिस को तीन युवतियों और 4 युवक मिले लेकिन पुलिस को देखकर सभी युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गए |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page