Indian News : रायपुर | रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बलौदा बाजार विधानसभा के तिल्दा ब्लॉक का दौरा किया। तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मानपुर तुलसी नकटी विश्रामपुर परसदा तोहडा छपोरा कोटा किरना मोहदा निनवा तर्पोन्गी पहुंचे जहां उन्होंने मनरेगा मजदूरों से मुलाकात की मजदूरों से मुलाकात कर उनको श्रमिक न्याय गारंटी के बारे में विस्तार से बताया और कहां की केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर ₹400 प्रतिदिन मजदूरी एवं 25 लाख रुपए तक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलेगा |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मजदूरों ने इस गारंटी की सराहना की और कहां की कांग्रेस की इस गारंटी से निश्चित तौर पर हम मजदूर को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी ।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गांव गांव जाकर सभाएं भी ली और सभा के माध्यम से कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी के बारे में विस्तार से बताया विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफी एमएसपी पर कानून गारंटी युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी नौकरी 16 करोड़ युवाओं को अप्रेंटिशिप के माध्यम से एक लाख रु तक का सालाना,नारी न्याय गारंटी के माध्यम से हर घर की महिला को ₹8333 रुपए प्रति माह दिया जाएगा ।




Read More>>>>Horoscope 26 April 2024 : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, पढ़िए आज का राशिफल…..

तिल्दा पहुंचे विकास उपाध्याय ने महामाया मंदिर में जाकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद भी लिया इस दौरान उन्होंने पूर्व मंडी अध्यक्ष पुनाराम वर्मा के घर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बोरे बासी भी खाया साथ ही तिल्दा में सिंधी समाज के बैठक में शामिल हुए एवं समाज के लोगों ने विकास उपाध्याय के समर्थन के लिए अपने समाज से अपील भी की। इस दौरान उनके साथ छाया वर्मा जनक राम वर्मा बलदाऊ साहू प्रशांत गुप्ता सुनील सोनी वह कांग्रेस के तमाम नेता गण उपस्थित थे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page