Indian News : दुर्ग | जिले के भिलाई टाउनशिप स्थित सेक्टर-9 हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात एक विशालकाय अजगर निकला । सांप को देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया । इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी । वन विभाग और मैत्रीबाग जू प्रबंधन की टीम ने मिलकर अजगर का रेस्क्यू किया ।

>>तांदुला नदी के ब्रिज पर युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात ….”>Read More>>>तांदुला नदी के ब्रिज पर युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात ….




जानकारी के मुताबिक, एक दिसंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंसाधन केंद्र (सेक्टर-9 अस्पताल) के पार्किंग स्टैंड में अजगर सांप घूम रहा था । अजगर निकलने की सूचना पर मरीजों और कर्मचारियों में दहशत का माहौल था । इसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना मैत्रीबाग प्रबंधन और वन विभाग की टीम को दी । सूचना मिलने पर दोनों ही टीम मौके पर पहुंची ।

उन्होंने अजगर का रेस्क्यू किया और इसके बाद उसे मैत्रीबाग जू भेजा गया । टाउनशिप में अजगर निकलने की यह घटना पहली नहीं है । इससे पहले भी कई बार अजगर को देखा गया है । कई अजगर का रेस्क्यू की स्थानीय स्नेक कैचर ने किया है । इनका रेस्क्यू कर मैत्री बाग जू प्रबंधन या वन विभाग को दिया जाता है । या फिर जंगल वाले क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page