Indian News : रायबरेली । रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से उपहार भेजे गए हैं। इस उपहार से मिथुन बेहद खुश हैं और इसे लेकर उन्होंने आभार व्यक्त किया है। राहुल गांधी की इस पहल ने मिथुन के सैलून की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है और ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

राहुल गांधी का सैलून दौरा : 13 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी बृजेंद्र नगर मोहल्ले में अचानक पहुंचे। यहां उन्होंने मिथुन के सैलून में बाल कटवाए और दाढ़ी सेट करवाई। इस दौरान मिथुन ने राहुल गांधी को दाढ़ी ट्रिम करने का अवसर प्रदान किया और राहुल ने उसे 500 रुपये दिए। इस अप्रत्याशित मुलाकात से मिथुन और उनकी पत्नी सीता दोनों ही बहुत प्रभावित हुए थे।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




उपहारों से मिली खुशी : हाल ही में, राहुल गांधी की ओर से भेजे गए उपहारों में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, और एक इनवर्टर बैटरी शामिल हैं। इन उपहारों को प्राप्त कर मिथुन ने खुशी जताई और राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। मिथुन ने कहा, “देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए, यह मेरे लिए बड़ी बात है। मैं उनके द्वारा भेजे गए उपहारों से बेहद खुश हूं।”

सैलून की बढ़ती लोकप्रियता : राहुल गांधी की इस पहल से मिथुन के सैलून की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है। ग्राहक सुमित कुमार ने बताया, “राहुल गांधी के आने के बाद मिथुन का धंधा काफी अच्छा चल रहा है। शाम 7 बजे के बाद भी ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं। हमें गर्व है कि हमारे सांसद राहुल गांधी हैं। उन्होंने हमेशा छोटे और बड़े लोगों की मदद की है।”

Read more>>>>CM केजरीवाल को जमानत पर, AAP सांसद राघव चड्ढा ने जताई खुशी….| New Delhi

सारांश : राहुल गांधी की इस पहल ने केवल मिथुन के सैलून को एक नई पहचान दी है, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच उनकी छवि को भी मजबूत किया है। मिथुन और उनकी पत्नी ने इस उपहार के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद किया है और इसकी वजह से उनके व्यवसाय में भी सुधार देखा गया है। यह घटना यह दर्शाती है कि छोटे-छोटे सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page