Indian News : लखनऊ | कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मोची चेतराम से मुलाकात करने के बाद उन्हें तोहफा भेजा है। राहुल गांधी ने रामचैत के लिए जूते सिलने की मशीन भिजवाई है। इसको पाते ही चेतराम का चेहरा खिल उठा।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दरअसल, शुक्रवार (26 जुलाई) को राहुल गांधी का काफिला लखनऊ जाते समय सुल्तानपुर से करीब 13 किलोमीटर दूर कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने मोची की दुकान देखते ही गाड़ी रुकवाया और उतर कर सीधे चेतराम मोची के पास पहुंच गए। अपने सामने राहुल को देखकर चेतराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेतराम की गुमटी पर वे 20 मिनट रुके। बातचीत किया, सेल्फी ली और एक चप्पल सिला। चेतराम मोची ने बताया कि, जिस जूते को हम सिल रहे थे राहुल ने उसे छूकर देखा पूछा कैसे बनाते हैं। उन्होंने ये भी जाना कि घर कैसे चलता है।
Read More>>>>’विष्णुदेव साय की सरकार रिमोट कंट्रोल सरकार है’ – भूपेश बघेल
जूता सिलने के लिए शनिवार को जब चेतराम के पास मशीन पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राहुल ने चेतराम को कुछ कैश भी भेजा है। वहीं चेतराम ने अपनी ओर से राहुल को दो जोड़ी जूते भिजवाए हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153