Indian News : रायपुर | राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर बीजेपी के दिए बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी केवल चुनाव के समय भगवान श्रीराम को याद करती है।

छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की ओर से रायगढ़ के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन 1 जून से किया जा रहा है, जिसमें विदेशों की रामायण

मंडलियां भी बढ़-चढ़कर भाग लेने पहुंची हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने इस महोत्सव को लेकर तंज कसा था कि कांग्रेस ऐसे आयोजन कराना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीख रही है। उनके इस तंज पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्रीराम का छत्तीसगढ़ से नाता त्रेता युग से रहा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के इस आयोजन से भाजपा अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है, भाजपा तो भगवान श्रीराम को केवल चुनावी मुद्दा बनाती है।

You cannot copy content of this page