Indian News : दुर्ग। वेदिका फाउंडेशन के तत्वावधान में जनजातीय संस्कृति एवं विरासत पर अधारित फैशन शो ‘हमर पहिनाव’ के ब्रोशर व पोस्टर का विमोचन शनिवार को मुख्मंत्री भूपेश बघेल ने किया। सीएम हाऊस रायपुर में श्री बघेल से मुलाकात कर संस्था के सदस्यों ने उन्हें प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी और मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया।
सीएम ने वेदिका फाउंडेशन के कार्य की सराहना की और कार्यक्रम को लेकर अपनी सहमति प्रदान की। संस्था की महिलाओं ने सीएम भूपेश को तिलक लगाकर राखी भी बांधी और आशीष प्राप्त किया। सीएम श्री बघेल ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही संस्था की ओर से सीएम को प्रतिक चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान वेदिका फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन चौहान चंदेल, उपाध्यक्ष नम्रता पराशर, कोषाध्यक्ष यश चंदेल, प्रमुख सलाहकार फहीम खान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और विरासत को प्रोत्साहित कर आज के युवाओं के बीच प्रचलित करने वेदिका फाउंडेशन द्वारा फैशन शो ‘हमर पहिनाव’ का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर में प्रस्तावित इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रदेश की प्रतिष्ठित इवेंट कंपनी गुंजन्स आयोजन द्वारा किया जाएगा।दूसरे चरण में क्रायक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने की योजना हैजिसमें आमतौर पर नामी फ़ैशन शो में छत्तीसगढ़ की जनजातियों के परिधान एवम आभूषणों से प्रेरणा लेकर क्रायक्रम आयोजित किये जाते रहे है इस क्रायक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ परिधान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है वेदिका फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन चौहान चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में जनजातीय परिधानों व आभूषणों की अनुपम श्रृंखला देखने को मिलेगी।
फैशन शो के माध्यम से युवाओं को छत्तीसगढ़ के जनजातीय पारंपरिक परिधानों व आभूषणों से परिचित कराया जाएगा और फैशन ट्रेंड में लाने प्रोत्साहित किया जाएगा। गुंजन चौहान चंदेल ने बताया इस फैशन शो की खास बात यह है कि हमारे मॉडल जो परिधान व अभूषण प्रदर्शित करेंगे वे रहेंगे तो पारंपरिक लेकिन उन्हे मौजुदा फैशन ट्रेंड के हिसाब से गढ़ा जाएगा ताकि वे युवाओं व दर्शक वर्ग को आकर्षित करें।