Indian News : मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है कि अगर वह 20 करोड़ रुपये नहीं चुकाएगे तो उसे गोली मार दी जाएगी।
मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली के प्रयास (आईपीसी की धारा 387) और आपराधिक धमकी (आईपीसी की धारा 506-2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है, ”अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार देंगे, हमारे पास भारत में सबसे अच्छे शूटर्स हैं।”
Read More>>>>PM Modi ने रोजगार मेले के दौरान 51 हजार से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
बीते साल भी मिली थी धमकी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले, बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
@indiannewsmpcg
Indian News
741598415