गणतंत्र दिवस सामारोह के पूर्वाभ्यास पर स्कूली बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Indian News : कवर्धा के पी.जी. कॉलेज मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा राष्ट्रीय पर्व के गरिमायम अवसर पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारियां की जा रही है। गणतंत्र दिवस समारोह का आज पूर्वाभ्यास किया गया।

इस पूर्वाभ्यास के अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह और बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर मोनिका कौड़ो विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व 26 जवनवरी के अवसर पर कबीरधाम जिले के 7 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी भी निकाली जाएगी। इस वर्ष रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह परेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्वितीय कमांडर एसआई सांता लकड़ा होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. गुप्ता सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page