Indian News : बिलासपुर |  विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार  संहिता के उल्लंघन के मामले में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय  को नोटिस जारी किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर सुभाष सिंह राज ने शैलेश से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है.

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. प्राप्त शिकायत पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डे ने विधानसभा क्षेत्र के मंदिर चौक से सिंधी कालोनी रोड, भक्त कंवर राम रोड, मुख्य मार्ग एवं अयोध्या नगर ( चर्च गली), डॉ. घाटगे नर्सिंग होम, सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में बिजली के खंभों में बैनर पोस्टर लगाया है.

Loading poll ...

मेन रोड पर बैनर पोस्टर से प्रवेश द्वार भी बनाया गया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आयुक्त नगर निगम बिलासपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त शिकायत की पुष्टि भी हो रही है. उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता एवं छग संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 का उल्लंघन है, इसलिए प्रत्याशी शैलेश पांडेय को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए विरूपणों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें. इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करें. बैनर-पोस्टर नहीं हटाने अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

You cannot copy content of this page