Indian News : अररिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तरौना की शिक्षिका ऋचा भारती 5 महीने से घर से लापता हैं। उनकी मां ने डीएम, एसपी व डीईओ को लापता होने का आवेदन दिया है। इसके बावजूद स्कूल की हाजिरी पंजी में उनकी उपस्थिति बनती है। और तो और डीपीओ स्थापना ने 5 माह में उनका दो बार अलग-अलग स्कूलों में प्रतिनियोजन भी कर दिया। जबकि बताया जा रहा है कि शिक्षिका अब भी लापता हैं। तरौना वार्ड-5 निवासी विमला देवी ने डीएम, एसपी और डीईओ को अलग अलग आवेदन दिया था।

13 जुलाई को उन्होंने शिक्षिका ऋचा भारती के 27 जून से कटिहार स्थित ससुराल से लापता होने की जानकारी दी। उन्होंने अररिया के कन्या प्राथमिक विद्यालय कमलदह के शिक्षक गंगा प्रसाद मुखिया पर उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अपहरण करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद गंगा प्रसाद मुखिया का बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से निष्कासन भी कर दिया गया था। पुलिस शिक्षिका को नहीं ढूंढ़ पाई, पर डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने उनको न सिर्फ ढूंढा बल्कि 15 दिनों के अंदर दो स्कूलों के लिए अलग-अलग प्रतिनियोजन पत्र भी जारी कर दिए।

डीपीओ ने पहला प्रतिनियोजन 7 अक्टूबर को पत्र संख्या 2128 के माध्यम से जिला मुख्यालय की खरैया बस्ती स्थित प्रावि यादव टोला में किया। लोगों ने विरोध जताया, तब डीपीओ स्थापना ने 22 अक्टूबर को फिर से पत्र संख्या 2267 के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय बुआरीबाद में प्रतिनियोजन कर दिया। यहां भी लोग ऋचा भारती के विरोध में आ आ गए। इसके बाद स्कूल की पंजी में फर्जी तरीके से उनकी उपस्थिति बनाई जाने लगी। इसको लेकर शिक्षक इंजमाम उल हक और हेडमास्टर की कॉल का ऑडियो भी वायरल हुआ है। ऑडियो के साथ इंजमाम उल हक ने डीईओ से लिखित शिकायत की है।

You cannot copy content of this page