RFID आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वैंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस) एक अप्रैल से लागू की जा रही है। एक माह के ट्रॉयल के बाद इसे कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया जाएगा। कार्मिकों की हाजिरी इसी डिवाइस से होगी।

Indian News Bhilai सेल की सभी यूनिट में अब कर्मचारियों के आने-जाने पर सीधी नजर रखने का प्लान बनाया गया है। इसकी शुरूआत राउरकेला स्‍टील प्‍लांट से कर दी गई है। कर्मचारियों की आवाजाही पर सीधी नजर रख लापरवाह कर्मचारियों पर इससे उनके कामकाज का आंकलन किया जाएगा।

आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वैंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस) एक अप्रैल से लागू की जा रही है। एक माह के ट्रॉयल के बाद इसे कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया जाएगा। कार्मिकों की हाजिरी इसी डिवाइस से होगी। अधिकारियों के लिए यह व्‍यवस्‍था जनवरी से ही लागू है। 13 हजार कर्मचारियों के लिए अब इसे लागू किया जा रहा है।




राउरकेला स्‍टील प्‍लांट के जनसंपर्क विभाग की प्रमुख अर्चना सतपथी का कहना है कि पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रबंधन ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थल पर इसका पालन करें। शिफ्ट की शुरुआत और अंत में क्रमशः अपनी इन और आउट उपस्थिति दर्ज करें। इसका संबंधित व्यक्ति के RFID पहचान पत्र द्वारा रिकॉर्ड किया जा सकता है।

जनसंपर्क विभाग ने आगे बताया कि एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की यह सुविधा कर्मचारियों को स्वचालित उपस्थिति प्रणाली रिकॉर्ड करने के लिए भी उपलब्ध कराई गई है। इधर भिलाई स्‍टील प्‍लांट में भी इस व्‍यवस्‍था को लागू करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि सेल की यूनिटों में अनेक कर्मचारी अक्सर कार्य से गायब हो जाते हैं। कई कर्मचारी समय के बाद आते हैं और समय से पहले ही चले जाते हैं। कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए ही यह प्रणाली लागू की जा रही है।

इधर कोरोना से जान गंवाने वाले सेल कार्मिकों के आश्रितों को सहायता के तौर पर सभी कर्मियों के वेतन से किए जाने वाली कटौती अब बंद कर दी गई है। इस कटौती से चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाती थी। भिलाई स्‍टील प्‍लांट की स्टील एम्‍प्‍लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा हर माह 450 रुपए की कटौती की जाती रही है। कुल दस माह तक कटौती की गई है।

You cannot copy content of this page