Indian News : राजनांदगांव | जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू के समर्थन में सोमवार को साहू समाज के लोग सड़क पर उतरे। समाज के लोगों ने इस दौरान पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से रेत माफियाओं पर कार्यवाही की

बता दें कि दो दिन पहले खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपनी सुरक्षा लौटा दी थी। पति पर अपराध दर्ज होने से नाराज विधायक ने सुरक्षा लौटाने के बाद स्कूटी से घर पहुंची थी। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति पर कार्रवाई को लेकर साहू समाज में काफी नाराजगी है। सोमवार को समाज के लोगों ने पैदल मार्च कर कलेक्टोरेट तक पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर तीन बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराया।

कलेक्टोरेट पहुंचे साहू समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा गलत कार्रवाई की गई है। विधायक व उनके पति ने अवैध खनन रोकने का प्रयास किया तो उन पर केस दर्ज हो गया जबकि रेम खनन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। समाज के लोगों ने मांग की है कि यदि रेत माफिया पर तीन दिन के भीतर यदि कार्रवाई नहीं होती है तो उग्रआंदोलन किया जाएगा।




विधायक के लिए मांगी सुरक्षा


समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बतया कि खुज्जी की महिला विधायक ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है। उनकी जान को खतरा है इसलिए पुलिस प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैय्या कराए। इसके अलावा समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा है कि विधायक पति के खिलाफ गलत कार्रवाई की गई। एक तरफा की गई कार्रवाई की जांच होनी चाहिए। बिना किसी जांच पड़ताल के विधायक पति पर केस दर्ज किया गया है। मामले की नि:ष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। समाज के लोगों ने यह भी कहा है कि यह पूरी कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। इसकी सही दिशा में जांच होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page