Indian News : रायपुर | राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10000 रुपए तक रहेगी। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर में किया जा रहा है। मैच की टिकट https://insider.in/event/mastercard-series-2nd-odi-india-vs-new-zealand-raipur/buy/shows/63bc2a77ef4a850008663461 पर जाकर भी मैच का टिकट बुक किया जा सकता है।

टिकटों की कीमत

300 रुपए में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट

छात्रों को केवल ऑफलाइन टिकट बेची जाएंगी, 14 जनवरी से छात्रों को आरडीसीए मैदान में जाकर टिकट लेनी होगी। परिचय पत्र दिखाने पर छात्र 300 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। एक परिचय पत्र पर एक टिकट ही खरीद सकेंगे। जनरल कैटेगरी की अपर फ्लोर में लगभग 1500 सीटों का कोटा छात्रों के लिए निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर छात्रों को टिकट मिलेंगी।




कुछ महीने पहले हुई थी रोड सेफ्टी सीरीज

रायपुर में अक्टूबर माह में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज मैच खेला गया था। फाइनल मुकाबला जीत कर इंडिया लीजेंड्स ने एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा किया था। इंडिया ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया था। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया था। नमन ने जहां शतकीय पारी खेली थी। वहीं विनय कुमार 3, अभिमन्यु 2 विकेट झटके थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page