Indian News :  सैमसंग (Samsung) 10 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में नए स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन्स के साथ इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को लॉन्च करने वाली है। इन सभी डिवाइस के फीचर और प्राइसिंग (Features and Pricing) को लेकर यूजर्स के मन में काफी एक्साइटमेंट है। टिपस्टर Winfuture.de ने हाल में गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के साथ गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। अब टिपस्टर ने गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के सारे स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) खुलासा कर दिया है। इस लीक में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

इतनी होगी कीमत
लीक के अनुसार यूरोप में इस फोन की शुरुआती कीमत 1099 यूरो (करबी 89,300 रुपये) होगी। फोन का प्री-ऑर्डर 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा। वहीं, इसकी ओपन सेल के लिए यूजर्स को 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा। फोन की भारत में कीमत क्या होगी इस बारे में ऑफिशियल जानकारी कल के लॉन्च इवेंट में ही दी जाएगी।




मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन


रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दे सकती है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 21.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी 512×260 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 1.9 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इनमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और इसमें 3700mAh की बैटरी ऑफर की जाएगी। यह बैटरी 25 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग के लेटेस्ट UI पर काम करेगा।

You cannot copy content of this page