Indian News : नोएडा | शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ वेब सिरीज देखकर नकली नोट छापकर बाजार में खपाने के मामले में नोएडा सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत तीन नटवरलाल को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान बहलोलपुर के शरगून, प्रयागराज के धीरज, अलीगढ़ की कोमल यादव उर्फ प्रिया यादव के रूप में हुई है। कब्जे से 54 हजार रुपये की नकली नोट बरामद हुई है। अधिकतर नोट 100 व 200 के हैं । आपको बता दे की आरोपितों को शाहखर्ची का शौक है, लेकिन पैसा कहीं से नहीं मिलने पर एक दिन आरोपितों ने शाहिद कपूर की जाली नोटों पर बनी बेव सिरीज फर्जी देखी थी।
फिर यूट्यूब पर नकली नोट बनाने का तरीका समझकर कर तीन माह पहले एक कलर प्रिंटर खरीदा, लेकिन वह प्रिंटर जाली नोटों की छपाई का तरीका सीखने में खराब हो गया।पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रुपये के नोटों की 10 सीट, 200 रुपये के नोटों की 11 सीट, मोबाइल, प्रिंटर, लैपटाप, ए-4 साइज के सफेद कागज, मेज, कटर, फेवीकोल, कलर्ड ब्लैक इंक, स्केल, स्कूटी बरामद की है।