Indian News : बालोद जिले के ग्राम अरमरीकला में संचालित शासकीय महाविद्यालय मे आज स्वरोजगार संबंधी योजना तथा नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद द्वारा अभिजीत था जहां छात्र-छात्राओं को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक राकेश मंडावी, महाप्रबंधक सीआर टेकाम, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सपना कौर द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद शिविर का शुभारंभ किया गया।




जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक राकेश मंडावी, महाप्रबंधक सीआर टेकाम ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योग या सेवा उद्यमी साबित करने के लिए हितग्राहियों से आवेदन मंगाए जाते हैं जिसमें आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

शिविर में पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में एवं सेवा उद्योग के क्षेत्र में हितग्राहियों को लाखों रुपयाए की परियोजना स्वीकृत की जाती है राज्य शासन व केंद्र शासन द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में शुरू किए गए योजना के बारे में जानकारी सुनकर छात्र-छात्राओं ने अपने स्तर पर भी अधिकारियों से सवाल किए जिसका अधिकारियों ने जवाब दिया।

महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ यशवंत साव सहायक अध्यापक, सुश्री योगिता ठाकुर, कमलेश्वर साहू, डॉ आशीष द्विवेदी, संतोष देवांगन, राजेश जंघेल, मोनिका चंद्राकर सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page