Indian News : रायपुर | अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती में समाज कार्य विभाग एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया है | इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा रक्तदान के महत्व के विषय में जानकारी दी गई | कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता के रूप में ओम साईं रक्तदाता सेवार्थ समिति के संस्थापक एवं संचालक एम. वासुदेव राव ने कहा कि हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए |
इससे हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम हो जाता है | उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले लोग ही समाज के असली हीरो हैं | राव स्वयं 170 बार रक्तदान कर चुके हैं | इस मौके पर ब्लड लेडी ऑफ इंडिया के खिताब से सम्मानित अंतरा गोवर्धन ने कहा कि उन्होंने सत्तर बार रक्तदान किया है, और उन्हें इस कार्य से बहुत आंतरिक खुशी मिलती है | कार्यक्रम में रक्तदान सेवा से जुड़े एम आशीष कुमार तथा गौरम रावण संहिता समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का एक सराहनीय माध्यम है | इसे प्रोत्साहित करने की जरुरत है | महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने इस आयोजन को उद्देश्यपूर्ण बताया |
Read More >>>> निलम ठाकुर का AAP से टिकट हुआ फाइनल |
प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण से जुड़ा हुआ कार्य है | इसमें युवाओं को खास तौर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना चाहिए | कार्यक्रम के अंत में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मो रफीक ने कार्यक्रम का संचालन प्रो. नीलू अग्रवाल ने किया | इसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने पूरी सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की |
Read More >>>> JCCJ के इस प्रत्याशी को मिल रही धमकी, अमित जोगी ने किया Tweet |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153