Indian News : कवर्धा । कबीरधाम जिले के एकलव्य छात्रावास में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से पिटाई कर उनके बाल काटने के मामले को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि घटना के 25 दिनों बाद छात्रावास अधीक्षक पर कोई विभागीय या कानूनी कार्रवाई अब तक इसलिए नहीं हुई क्यों वह कांग्रेस पदाधिकारी का बेटा है। सासंद ने कहा कि कवर्धा की जनता कार्रवाई देखना चाहती है, जबकि प्रशासन के जांच में ये बातें स्पष्ट रूप से सामने आई थी कि अधीक्षक हमेशा छात्रावास से गायब रहता है। इसी कारण सीनियर स्टूडेंट्स जूनियर स्टूडेंट्स का रैगिंग लेते हैं।
उसके बाद भी अधीक्षक मालिक राम पर सिर्फ छात्रावास से हटाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। इस मामले में 8 सीनियर स्टूडेंट को जेल भेजा गया था, लेकिन अधीक्षक पर अभी तक एक्शन नही लिया गया। वहीं आदिम जाति के सहायक आयुक्त ने कहा कि अधीक्षक पर विभागीय कारवाई करने के लिए कलेक्टर के अनुशंसा पर डीपीआई को रिपोर्ट भेज दी गई है आगे उसी के आधार पर कारवाई होगी । आपको बता दें कि 13 मार्च को छात्रावास में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।
@indiannewsmpcg