INDIAN NEWS। रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर वुमेन्स छत्तीसगढ़ टी-20 कप 2023 का – आयोजन दिनांक – 17 – सितम्बर – 2023 से प्रारम्भ हुआ। जिसमें सीनियर वुमेन्स छत्तीसगढ़ टी-20 कप-2023 का पहला मैच दिनांक – 21 – सितम्बर – 2023 को ओड़िसा के विरूद्ध विदर्भा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें विदर्भा की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
ओड़िसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन 4 विकेट 18.0 ओवर में बनाए। जिसमें ओड़िसा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए – मधुर मेहता ने 41 रन 32 बॉल, 6 चौका, 0 छक्का, रानी तौडू ने (नॉट ऑउट) 28 रन, 44 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, सुभरा ने (नॉट ऑउट) 13 रन, 15 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, पर बनाए व विदर्भा टीम की तरफ से बॉलिंग करते हुए -आर्य गोहाने ने 3.0 ओवर 20 रन, 2 विकेट, नूपुर कोहाले ने 4.0 ओवर, 14 रन, 1 विकेट, कंचन नागवानी ने 4.0 ओवर 20 रन, 0 विकेट लिए।
ओड़िसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भा की टीम को 18.0 ओवर में 91 रन का लक्ष्य दिया ।
जवाब में खेलने उतरी विदर्भा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए – लतिका इनामदार ने 21 रन, 28 बॉल, 2 चौका, 1 छक्का, दिशा कासत ने (नॉट ऑउट) 21 रन, 25 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, शिवानी ने 19 रन, 26 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, पर बनाए व ओड़िसा टीम की तरफ से बॉलिंग करते हुए सुभरा ने 4.0 ओवर, 14 रन, 3 विकेट, तराना ने 3. 0 ओवर, 16 रन, 1 विकेट, प्रियंका साहू ने 4.0 ओवर 26 रन, 0 विकेट लिए ।
अंत में विदर्भा की टीम ने 93 रन, 16.0 ओवर में 6 विकेट गवांकर मैच में 4 विकेट से विजेता रही।