Indian News : रायपुर | शिवालयों में शिव-विवाह का आयोजन किया गया । राजधानी में जबरदस्त उल्लास और उमंग देखने को मिला । बैंड-बाजे और धुमाल की ताल पर बाराती बने श्रद्धालु रास्ते भर जमकर नाचे ।
महादेव के भक्तों ने हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि को उत्सव का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी । नीलकंठेश्वर धाम में धूमधाम से आकर्षक झांकी के साथ जलगृह मार्ग स्थित मंदिर से महादेव की बारात निकाली गई |
दोपहर से लेकर आधी रात तक शिव जी की बारात शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए मंदिरों में पूजापाठ कर समापन किया गया | बारात में ओडिशा से आए कलाकार पारंपरिक नृत्य को करते हुए पुलिस लाइन कालीबाड़ी से बूढ़ापारा में हनुमान मंदिर पहुंचे । बारात वापस लौटने पर रात रुद्राभिषेक शुरू किया गया |
Read More>>>महतारी वंदन योजना कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे ये 3 मंत्री….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153