Indian News Durg – उल्लेखनीय है कि परम पूज्य “श्री श्री शंकर भारती महागोस्वामी जी” महाराज पठाधिपति जी कृष्णराज नगर मैसूर, छत्तीसगढ़ प्रवास पर है।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री संजय उमक ने बताया कि भिलाई प्रवास के दौरान श्री मदन मोहन त्रिपाठी जी के यहां पधारे श्री श्री महाराज को विश्व हिंदू परिषद ने बस स्टैंड के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़ने के शासन के आदेश की जानकारी दी तथा उनसे मंदिर में पधारने का आग्रह किया, विश्व हिंदू परिषद के आग्रह को स्वीकार करते हुए श्री श्री महाराज आज सुबह आज प्रातः 9:10 बजे बस स्टैंड के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे, उन्होंने अपनी पद्धति से पूजा अर्चना की, हार – प्रसाद अर्पित किया।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ साथ के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, दुर्ग नगर निगम के पूर्व सभापति श्री दिनेश देवांगन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री संजय उमक, कार्याध्यक्ष श्री अमर सुराना, मातृशक्ति श्री ज्योति शर्मा, बजरंग दल के संयोजक श्री अपूर्व सिंह, हिंदू जागरण मंच से श्री शिवेन्द्र परिहार, श्री ठाकुर निहाल, श्री मदन मोहन त्रिपाठी, श्री पंडित देवव्रत गुरूजी, श्री रघुवीर सिंह , श्री देशदीपक सिंह, श्री के के वर्मा, श्री दिनेश मिश्र, श्री विकास जैन, श्री आर के श्रीवास्तव, श्री मुकेश तिवारी उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page