Indian News : नई दिल्ली | भोजपुरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को आज कौन नहीं जनता? इन्होने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई हैं। श्वेता बिग बॉस के विनर की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ पोस्ट कर उन्हें सरप्राइज देती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने हालिया फोटोशूट के जरिए फैंस को ट्रीट दिया है।
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। इन फोटोज को अब तक इंटरनेट पर काफी बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर कमेंट करने से फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत खूबसूरत हैं।’ वहीं एक लिखता है, ‘आपकी उम्र हर दिन घटती जा रही है।’ एक ने श्वेता को ‘संतूर मॉम’ कहा। एक ने लिखा, ‘आपको देखकर कोई नहीं कहेगा कि आप 22 साल की बेटी की मां है।’
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्वेता ने येलो कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है। इस ड्रेस के साथ ही श्वेता ने मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है। खुले बालों और लाइट मेकअप में श्वेता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटोशूट में श्वेता कभी दीवार के सहारे तो कभी खाली कमरे में पोज देती नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में उनका पोज देने का अंदाज काफी कातिलाना नजर आ रहा है।