Indian News : छत्तीसगढ़ में स्वास्थय विभाग के समस्त स्वास्थ्यकर्मी जिसमे डॉक्टर्स आर एच ओ एवम नर्सेज अपनी मांग को लेकर 21 अगस्त से आंदोलन में है । जिसमे समस्त महिला स्वास्थ्यकर्मी आज राखी बांधने सीएम हाउस पहुंची थी लेकिन गेट से ही उनको वापस भेज दिया गया ।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मी कोई गलत मांग नही कर रहे, उनकी मांगे जायज है जिसमे CM भूपेश बघेल ने कर्मचारी की वेतन विसंगति दूर करने के लिए पिंग्वा कमिटी बना कर 3 माह में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, लेकिन आज 4 साल बाद भी कमिटी का रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे कर्मचारी आक्रोशित है ।
वही उनके द्वारा कोरोना के समय समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को COVID भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी |जिन्हें अब तक कोरोना भत्ता नही दिया गया |
वही उनकी दूसरी मांग अस्पतालो में कर्मचारियों की भर्ती की किये जाने की है मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन करने मजबूर हो गये है |
अंतिम मांग में हिंसा से मुक्ति के लिए विभागीय FIR दर्ज करने एवम् हिंसा से पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियो को अवकाश प्रदान करने जैसे जायज मांग शामिल है ।
बावजूद इसके शासन प्रशासन का मांग को लेकर चर्चा कर समाधान करने के बजाय गलत तरीके से एस्मा का धौंस दिखा कर डराने का और आंदोलन को खत्म करने का प्रयास किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । स्वास्थ्य फेडरेशन के सदस्य मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते है की मांग को लेकर उचित निर्णय ले ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153