Indian News : लोहड़ी का पर्व खुशियों का प्रतीक माना जाता है, इस पर्व पर भिलाई के इंदु आईटी स्कुल में शिक्षक और प्राइमरी क्लास के विघार्थियों द्वारा लोहड़ी का पर्व बड़े ही धुम धाम के साथ मनाया गया । आपकों बता दे इस अवसर पर सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिसके बाद सभी ने मिलकर अलाव जलाया और मुंगफली, तील और गुड़ चढ़ाकर आग के फेरे लगाये । इस अवसर पर सभी विघार्थी और शिक्षक पंजाबी वेश-भुसा में नजर आये और लोहड़ी पर्व का लुफ्त उठाते नजर आये ।

लोहड़ी मनाने का समय-


लोहड़ी पौष माह की अंतिम रात से मकर संक्राति की सुबह तक मनाया जाता है । इसे मुख्य तौर पर पंजाब के लोगों का त्यौहार कहा जाता है लेकिन यह देश के हर हिस्से में जोरों शोरों से मनाया जाता है । दक्षिण भारत में इसे पोंगल के नाम से जाना जाता है । अच्छी फसल के कारण लोग सूर्य और अग्नी देव का शुक्रिया अदा करते हैं और लोहड़ी की आग जलाकार उसमें रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ और पॉपकॉर्न आदि अगनी देव को अर्पित करते हैं और सूर्य और अग्नि देवता से हरी भरी फसल की दुआ की जाती है ।

You cannot copy content of this page