Indian News : रोहतक | भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को रोहतक पहुंची। इस दौरान प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने काह कि कांग्रेस पार्टी दलित हितैषी है तो कुमारी सैलजा का नाम सीएम पद के लिए क्यों नहीं घोषित करते।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और सांसद कुमारी सैलजा के हाथ मिलाने पर भी कटाक्ष किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि हाथ मिले हैं, दिल मिले हैं क्या ? वह मिलाप क्या, जो मजबूरी में हो। अगर दलितों की इतनी चिंता है तो सैलजा को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दें। हाथ मिलने से दिल मिले हों तो भूपेंद्र हुड्‌डा भी उनका समर्थन कर ही देंगे।




राहुल गांधी की यात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पैदल यात्रा की थी तो वे विपक्ष में बैठे थे। ऐसे ही वे हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पैदल यात्रा कर रहे हैं। तो यहां भी कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी।

Read more>>>>IND vs BAN : रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कानपुर टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…|

राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान “यूपीए गठबंधन की छोटी पार्टियों को भाजपा रिमोट से चलाती है” पर तंज कसा। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल यह बताएं कि इंडी गठबंधन की छोटी-छोटी पार्टियों को क्या कांग्रेस रिमोट से चलती हैं। पहले राहुल गांधी स्पष्ट करें। जबकि भाजपा सभी को समान भाव से देखती है।

राहुल गांधी के बयान अडानी सरकार चला रहे हैं पर भी पलटवार किया। स्मूति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि रॉबर्ट वाड्रा की उनके साथ फोटो क्यों हैं। वहीं किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों की बात करें तो 12,500 करोड़ का मुआवजा मिल चुका है। जबकि कांग्रेस की सरकार में 1,100 करोड़ मुआवजा मिला था। जबकि भाजपा सरकार कांग्रेस के मुकाबले अधिक फसलों पर एमएसपी दे रही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page