Indian News : कोटा | पिता की मौत के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बेटे ने सुसाइड कर लिया। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है- ‘पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर पुलिस में भर्ती हो लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगा। एसआई रोहित कुमार ने बताया कि आंवली रोजड़ी निवासी सुभाष गुर्जर(20) ने अपने घर पर ही फांसी का फंदा लगा लिया था। युवक के पिता छोटू लाल का निधन 15 दिन पहले हुआ था। इस कारण परिजन गांव गए हुए थे। वह खुद भी गांव से कोटा लौटा था। परिजनों ने सात मई को फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद उन्होंने पड़ोसी को कॉल किया, तब घटना का पता लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नए हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया था। बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद वह ज्यादा तनाव में आ गया था। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- ‘उसे पिताजी से काफी प्रेम था और वह अपने पिता का सबसे नजदीकी था। उसके पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर पुलिस में भर्ती हो और थानेदार बनकर सबका नाम रोशन करें लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगा। हादसा कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके का है।

Read More >>>> New Delhi ED ने CM केजरीवाल की जमानत का किया विरोध |

You cannot copy content of this page