Indian News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक मकान से स्टेट बैंक के रिटायर्ड अफसर और उनकी बेटी की दो दिन पुराने शव बरामद किए है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है।
वहीं, पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बयान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है। बता दें, मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया के शिकार बेटे ने नौलखा क्षेत्र के वसुधैव कुटुम्बकम् अपार्टमेंट में रिटायर्ड बैंक अफसर पिता व बहन की हत्या कर दी। फ्लैट का ताला लगाकर भाग निकला। 36 घंटे तक शव फ्लैट में पड़े रहे। बीमारी के कारण आरोपी आक्रामक था पर अनजान लोगों से मुंह छुपाता था।
पुलिस के अनुसार, एसबीआई से रिटायर्ड कमल किशोर धामन्दे (76) और उनकी बेटी रमा अरोरा (53) के 36 घंटे पुराने शव फ्लैट में मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या बेटे पुलिन ( 43 ) ने सिर पर वारकर की है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक मेनेजर थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More >>>> दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन की बचत की ओर अग्रसर | Chhattisgarh
वहीं परिजनों से पूछ-ताछ में पता चला है कि इनका एक बेटा पुलकित है, जो मानसिक रोगी है और उसका अपने पिता से आए दिन विवाद होता रहता था। अब पुलिस मृतक के बेटे कि तलाश कर रही है। बता दें कि पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि घटना का कोई सुराग मिल सके। वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके। पुलिस हर उस एंगल पर जांच कर रही है जो हत्या के कारणों का खुलासा कर सके।